सेना के लिए MP के साढ़े सात लाख ट्रक रेडी: इंदौर ट्रक एसोसिएशन ने मोदी को लिखा पत्र, कहा- हम इमरजेंसी के लिए तैयार हैं

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में एक नई ऊर्जा और उत्साह का माहौल है। विपक्षी दलों के साथ-साथ आम जनता भी सेना की इस बहादुरी भरी एयर स्ट्राइक का समर्थन कर रही है। इसी कड़ी में इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एक नई पहल की है। एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सेना के लिए अपने ट्रक देने की पेशकश की है। इस संबंध में 8 मई को पत्र जारी किया गया है। संगठन के अध्यक्ष सीएल मुकाती का कहना है कि प्रदेश के साढ़े सात लाख ट्रक सेना के परिवहन के लिए तैयार हैं।

Advertisement

एसोसिएशन ने पीएम को एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने सेना के ट्रांसपोर्ट के लिए अपने ट्रक देने की बात की है। ये पत्र 8 मई को जारी किया गया था। संगठन के अध्यक्ष सीएल मुकाती के अनुसार, प्रदेश में साढ़े सात लाख ट्रक सेना के लिए तैयार हैं।

हमारे देश की शान और मां-बहन-बेटी के सिंदूर की रक्षा के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। हमारी भारतीय सेनाओं को सलाम, जिन्होंने कंधार से पहलगाम तक के जख्मों का बदला लिया और आतंकवादियों को उनके घर में जाकर सबक सिखाया। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। हमारे ट्रक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सेनाओं का सामान पहुंचाने के लिए तैयार हैं। हम सब आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। आपका आदेश हमारे लिए सर्वोपरि है।

कारगिल युद्ध के दौरान दिए थे 1000 ट्रक

हमने कारगिल युद्ध के दौरान सेना को एक हजार ट्रक दिए थे। अब साढ़े 7 लाख ट्रक सेना की हर जरूरत के लिए तैयार हैं। ट्रक और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ड्राइवरों और कंडक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। एसोसिएशन का कहना है कि हम 24 घंटे आपात स्थिति के लिए तैयार हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इंदौर (Indore) में पुलिस कमिश्नर संतोषकुमार सिंह (Police Commissioner Santosh Kumar Singh) ने 4 जुलाई 2025 तक सभी आयोजनों पर रोक लगा दी है। अब कोई भी धार्मिक, राजनीतिक या सामाजिक कार्यक्रम बिना इजाजत के नहीं किया जा सकेगा।

Advertisements