इटावा में जुआ खेल रहे 7 अभियुक्त गिरफ्तार, 62,610 रुपये नकद और मोबाइल बरामद

इटावा: थाना कोतवाली पुलिस ने जुआं और सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने विष्णुबाग क्षेत्र में बंद घर के अंदर जुआं खेल रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹62,610 नकद, 52 ताश के पत्ते और 6 मोबाइल फोन बरामद किए.

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश और सीओ सिटी अभय नारायण राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम बल्देव चौराहे पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि विष्णुबाग में मनोज यादव पुत्र श्रीकृष्ण के बंद घर में कई लोग जुआं खेल रहे हैं.

पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर सात व्यक्तियों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से बड़ी मात्रा में नकदी और मोबाइल बरामद हुए.

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी यशवंत सिंह, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, अरुण कुमार, दयानंद पटेल, विश्वनाथ आर्या, कृपाल सिंह और उ0नि0 कासिम हनीफ शामिल थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement