रतलाम शहर के सैलाना बस स्टैंड स्थित जिले के मुख्य डाकघर में गुरुवार तड़के बड़ी चोरी हो गई। बदमाश मुख्य कार्यालय के चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसा और लॉकर का ग्राइंडर से ताला काटकर करीब 7 लाख रुपए नकदी चुराकर फरार हो गया। रात में चौकीदार भी था। लेकिन वह सो गया था। चोरी के बाद सुबह उसे ताला टूटा दिखा। फिर उसने अधिकारियों को सूचना दी।
वारदात की सूचना मिलते ही सुबह करीब 8 बजे एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, स्टेशन रोड टीआई स्वराज डाबी और माणकचौक टीआई अनुराग यादव सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर, चार टीमें गठित
चोरी की वारदात पोस्ट ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। तड़के करीब 4 बजे एक व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर और बैग लेकर डाकघर में घुसते हुए कैमरे में दिखाई दे रहा है। चोर रेनकोट पहनकर आया था। मुहं पर कपड़ा बांध रखा था।
पुलिस ने आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि शहर और पोस्ट ऑफिस के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डॉग स्क्वॉड और तकनीकी टीम भी जुटी जांच में
पुलिस ने चोर के सुराग के लिए डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली है। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी अलग-अलग टीम बनाकर आसपास के क्षेत्रों में सर्चिंग में जुटे हुए हैं।
बाउंड्रीवाल कूद कर आया था चोर
पुलिस जांच में सामने आया कि चोर पोस्ट ऑफिस की बाउंड्रीवाल कूद कर बगीचे में होते हुए परिसर में पहुंचा। गेट पर सीसीटीवी लगा था। संभवत: चोर ने पहले देख लिया था। इस कारण वह गेट के रास्ते परिसर में नहीं आया। चोर अपने साथ बैग में ग्राइंडर लेकर आया था। मुख्य चैनल गेट का ताला भी ग्राइंडर से काटा गया। उसके बाद चोर अंदर घुसा। चोरी कर वह पीछे के रास्ते खंडहर मकानों की तरफ से भाग निकला। साथ में चोर लोहे की सबल भी लेकर आया था। जो कि पोस्ट ऑफिस परिसर में छोड़ कर भाग गया।
पोस्ट ऑफिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पोस्ट ऑफिस अधीक्षक राजेश कुमावत ने बताया कि यह डाकघर जिले का मुख्य डाकघर है। गुरुवार सुबह जब चौकीदार ने देखा तो हमें सूचना दी। उन्होंने बताया कि लॉकर का ताला ग्राइंडर से काटा गया है। प्रारंभिक जांच में करीब 7 लाख रुपए नकद चोरी होने की बात सामने आई है, जिसकी पुष्टि के लिए वेरिफिकेशन किया जा रहा है।
एसपी अमित कुमार ने बताया-
चार थाना प्रभारियों की टीम चोरी की जांच कर रही है। तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।