Vayam Bharat

नवसारी समुद्र तट पर तीन परिवारों के 7 लोग डूबे, मां-दो बेटों समेत 4 लापता, 3 को होम गार्ड और पुलिस ने बचाया

गुजरात के नवसारी से एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहां दांडी बीच पर छुट्टियां मनाने आए राजस्थान के एक परिवार के चार सदस्य समुद्र में बह गए, जबकि दो लोगों को बचा लिया गया. बताया गया कि राजस्थान से आए तीन अलग-अलग परिवारों के लोग यहां पिकनिक मना रहे थे, तभी समुद्री ज्वार की चपेट में आ गए. वहीं, लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

वहीं, समुद्री ज्वार में फंसा परिवार राजस्थान के भीलवाड़ा से नवसारी के दांडी बीच घूमने आया था. राजस्थानी परिवार के छह सदस्यों में से दो लोगों को बचाया गया, जबकि एक पुरुष, दो बच्चे और एक अन्य युवती बह गए. घटना की सूचना के बाद स्थानीय नेता व तैराकों के साथ ही नवसारी अग्निशमन विभाग के कर्मचारी और जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंची. समुद्र में लापता राजस्थानी परिवार के चारों सदस्यों की तलाश की जा रही है.

दांडी गांव के पूर्व सरपंच परिमल भाई ने बताया कि रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में लोग यहां समुद्र तट पर घूमने के लिए आए थे, जिनमें से कुछ परिवारों के सदस्य समुद्र में तैरने गए थे. इसी बीच समुद्र में भारी ज्वार आने से वो फंस गए. इस दौरान दो लोगों को होमगार्ड के जवानों ने बचा लिया, जबकि चार लोग पानी की तेज बहाव में बह गए.

Advertisements