छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मवेशी तस्कर काफी सक्रिय हैं। तस्कर जंगल के रास्ते से जिले की सीमा को पार करते हैं। पुलिस ने 3 अलग-अलग इलाके से 98 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। साथ ही 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला जोबी और रैरूमा चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जोबी पुलिस को सूचना मिली कि जोबी जंगल से मवेशी तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जहां दिलहरण यादव (31) और छेडू साहू (60) को पकड़ा गया। पूछताछ में उनके पास मवेशी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। उन्हें मारते हांकते बुचड़खाने ले जाया जा रहा था। पुलिस ने उनके कब्जे से 22 मवेशी को मुक्त कराया।
इसके बाद काफरमार क्षेत्र में भी मवेशी तस्करी की सूचना मिली। पुलिस ने रिकी काठे (38), तोरण टंडन (40), मनहरण कुमार टंडन (27), गणेश कुर्रे (50) और भुरू सतनामी को पकड़कर पूछताछ करने में उनके पास भी कोई दस्तावेज नहीं मिले। उनके पास से 41 मवेशियों को जब्त कर मुक्त कराया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मौका पाकर भाग निकले तस्कर
इसके अलावा बुधवार रात रैरूमाखुद चौकी में मवेशी तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस माझापारा-चरखापार रास्ते के जंगल में पहुंची। तभी पुलिस को आता देख मवेशी तस्कर अंधेरे काफ फायदा उठाकर जंगल के रास्ते से भाग निकले। पुलिस ने यहां से 35 मवेशियों को जब्त कर मुक्त कराया।
मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, और 10 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।