बीजापुर : जिले से बड़ी दुखद खबर आई है, जहां नक्सलियों ने पुलिस वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया. ब्लास्ट में 7 जवान शहीद हो गए हैं और 8 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल जवानों को एयर लिफ्ट कर रायपुर ले जाया जा रहा है.
नक्सलियों ने बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग के बेदरी के पास अंबेली नाला पर आईईडी धमाका कर पुलिस के वाहन को निशाना बनाया है. पिकअप वाहन पर सवार डीआरजी के जवान सवार थे. ये जवान सर्चिंग और रोड क्लीयरेंस अभियान पर निकले थे.
नक्सलियों ने कच्ची सड़क के बीचों बीच गड्ढा खोदकर वहां भारी मात्रा में आईईडी प्लांट कर रखा था. जैसे ही जवानों का पिकअप वाहन जद में आया, जबरदस्त धमाका हो गया. धमाके में वाहन के परखच्चे उड़ गए और उस पर सात जवान शहीद हो गए. वहीं आठ जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें रायपुर के लिए एयर लिफ्ट किया जा रहा है. अतिरिक्त फोर्स घटना स्थल के लिए बीजापुर और दंतेवाड़ा से रवाना हो गया है.