पटना में वकील के घर चोरी करने घुसे 7 चोर, अपने ही एक साथी को मारी गोली; हुई मौत

बिहार के कैमूर जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक वकील के घर में चोरी करने घुसे चोरों ने अपने ही साथी को गोली मार दी. जिससे एक चोरी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही फरार चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उनके यहां इससे पहले भी कई बार चोरी हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की.

कैमूर जिले के भगवानपुर थाना के राधा खाड गांव में बीती रात 7 चोर, स्थानीय वकील आदित्य सिंह के घर में चोरी करने के लिए घुस गए. चोरों ने सबसे पहले घर के ताले को तोडा और फिर घर में एंट्री की. चोरी करने के दौरान पड़ोसियों को इस बात की भनक लग गई कि आदित्य सिंह के घर में चोर घुस गए है और चोरी कर रहे हैं. पडोसियों ने इस बात की सूचना वकील के भाई को दी. सूचना मिलने के बाद वकील आदित्य सिंह के भाई लोहा सिंह वहां पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि तीन चोर घर के बाहर बैठे हैं अन्य घर में घुसे हैं.

गोली लगने से चोरी की मौत

इसी बीच में लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनने के बाद चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिससे एक चोर को गोली लग गई और फिर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसी बीच अन्य चोर सामान लेकर फरार हो गए. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.वहीं, वकील आदित्य सिंह ने बताया कि मेरे और मेरे भाई के घर अब तक तीन बार चोरी हो चुकी है. बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

सिंह ने बताया कि बीती रात फिर चोरों ने मेरे घर को निशाना बनाया. शोर मचाने पर चोरों ने मेरे भाई के ऊपर फायरिंग की, लेकिन गोली उनके ही साथी को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, वकील के भाई लोहा सिंह का कहना है कि मेरे घर में तीन बार चोरी हुई. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही किसी को गिरफ्तार किया. बीती रात चोरी की सूचना पर जब मैं वहां पहुंचा तो पाया कि मेरे भाई के घर में 4 चोर, चोरी कर रहे है जबकि तीन अन्य चोर दरवाजे पर बैठे हुए हैं.

‘मृतक चोर की नहीं हुई पहचान’

जब मैंने शोर मचाय तो भाग रहे चोरों ने फायरिंग की, जिसमें एक चोर को गोली लगी और उसकी मौत हो गई. इस मामले में भभुआ एसडीपीओ उमेश कुमार ने बताया कि बीती रात चोर एक घर मे चोरी करने पहुंचे थे. शोर होने पर फायरिंग करने लगे. जिससे एक चोर को गोली लग गयई. उसकी पहचान अब तक नहीं हुई है. आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisements