बेंगलुरु में गुरुवार को दो नाबालिग भाई-बहन की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी इस मामले में हत्या का संदेह जता रहे हैं.
एजेंसी के अनुसार, मृतक बच्चों में सात वर्षीय भाई और 3 साल की बहन शामिल है. आरोप है कि दोनों बच्चों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई. पुलिस का कहना है कि बच्चों के पिता सुनील कुमार साहू ने अपनी पत्नी ममता पर बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है.
सुनील ने दावा किया है कि पत्नी से विवाद चल रहा था, इसी को लेकर उसने बच्चों की हत्या कर दी. झारखंड का रहने वाला 30 वर्षीय सुनील ऑटो ड्राइवर है. सुनील गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे घर लौटा था, देखा कि घर में बच्चों की लाशें पड़ी हैं. वहीं पत्नी भी घर में अचेत पड़ी थी. सुनील तुरंत पत्नी और बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचा. सुनील की पत्नी ममता को मामूली गर्दन की चोट आई थी.
सुनील ने पुलिस से की शिकायत में कहा है कि ममता अवसाद में चल रही थी. इसी कारण उसने बच्चों की हत्या कर दी. हालांकि ममता ने इस बात से इनकार किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि वह घटना के समय घर पर ही थी. पुलिस ने घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया, जिससे पता चला कि घटना के वक्त सुनील घर पर नहीं था.
घटना को लेकर पुलिस आयुक्त ने क्या बताया?
पुलिस आयुक्त (दक्षिण) लोकेश बी. जगलासर ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि बच्चों की हत्या रस्सी से गला घोंटकर की गई थी. बच्चों के माता-पिता दोनों के बयान अलग-अलग हैं. इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. लोकेश जगलासर ने कहा कि बच्चों की मां की गर्दन में मामूली चोट है, वह अस्पताल में है. उसकी चोट के बारे में पता लगाया जाएगा कि यह आत्महत्या का प्रयास था या किसी अन्य व्यक्ति ने चोट पहुंचाई.
पुलिस का यह भी कहना है कि यह घटना वैवाहिक विवाद से जुड़ी हो सकती है. हालांकि इस संबंध में अभी पूरी जांच होना बाकी है और सभी बयानों को गंभीरता से देखा जा रहा है. इस मामले में तकनीकी और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके. फिलहाल कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.