अल्मोड़ा : बाड़ेछीना क्षेत्र के सील गांव में सांप के काटने के बाद उचित इलाज न मिलने के कारण एक मासूम की जान चली गई। घटना में 7 वर्षीय नैतिक कुमार की मृत्यु हो गई.
जानकारी के अनुसार, सांप के काटने के बाद बच्चे के परिवार और गांव के लोग अंधविश्वास के कारण उसे अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़फूंक करने वाले के पास ले गए. झाड़फूंक के दौरान बच्चे की हालत बिगड़ती गई. लेकिन परिवार का विश्वास टस से मस नहीं हुआ.जब बच्चे की स्थिति गंभीर हो गई और उसकी जान पर खतरा मंडराने लगा तब परिजन उसे बेस चिकित्सालय ले जाने के लिए रवाना हुए.
बेस अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम नैतिक ने दम तोड़ दिया.बेस अस्पताल के प्रभारी एमएस, डॉ. अमित कुमार ने बताया कि यदि बच्चे को समय पर अस्पताल लाया गया होता और झाड़फूंक के बजाय त्वरित चिकित्सा दी गई होती, तो उसकी जान बच सकती थी.उन्होंने अंधविश्वास से ऊपर उठकर आधुनिक चिकित्सा पर भरोसा करने की अपील की ताकि ऐसी त्रासद घटनाओं को टाला जा सके.