मुंगेली में 7 साल की बच्ची का अपहरण: 9 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, कांग्रेस की न्याय यात्रा पर बोले साव – “अनावश्यक राजनीति”

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी में एक 7 वर्षीय बच्ची के अपहरण हो गया है। 9 दिन बीत जाने के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इसी मामले को लेकर कांग्रेस रविवार को न्याय यात्रा निकालने की तैयारी में है।

Advertisement

कांग्रेस के आयोजित ‘बेटी बचाओ न्याय यात्रा’ को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पार्टी इस मामले में अनावश्यक राजनीति कर रही है।

लोरमी दौरे पर पहुंचे साव ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार जांच में जुटी है। जांच एडवांस स्टेज में पहुंच चुकी है और जल्द ही मामले का निराकरण होगा। घटना 11 अप्रैल की रात करीब 2 बजे की है। कोसाबाड़ी गांव में बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।

Advertisements