कोमा में चली गई 7 साल की बच्ची, वायरल टिकटॉक चैलेंज ने किया ऐसा हाल

अमेरिका में 7 साल की एक बच्ची थर्ड डिग्री बर्न के बाद कोमा में चली गई, जब उसके चेहरे पर NeeDoh Cube नाम का लोकप्रिय खिलौना फट गया. यह खौफनाक घटना तब हुई, जब बच्ची वायरल सोशल मीडिया ट्रेंड दोहराने की कोशिश कर रही थी. इस खतरनाक चैलेंज में स्क्विशी खिलौने (जो जेलीनुमा और लचीला होता है) को फ्रीजर में जमाने के बाद उसे माइक्रोवेव किया जाता है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, दिल दहला देने वाली यह घटना मिसौरी के फेस्टस की है. स्कारलेट सेल्बी नाम की इस बच्ची ने टिकटॉक पर लोगों को नीडोह क्यूब्स की शेप बदलने वाले वीडियोज देखे थे, जिसमें खिलौने को फ्रीज करने के बाद उसे माइक्रोवेव किया जाता था.

और बच्ची के चेहरे पर फट गया खिलौना

सेल्बी ने इसी प्रक्रिया को दोहराने की कोशिश की और खिलौने को माइक्रोवेव में रख दिया. लेकिन जैसे ही उसे ओवन से हटाया क्यूब ब्लास्ट कर गया और उसमें भरा गर्म चिपचिपा पदार्थ बच्ची के सीने और चेहरे से चिपक गया. बेटी की चीख सुनकर जब 44 वर्षीय पिता जोश सोल्बी भागे-दौड़े उसके पास आए, तो उसकी हालत देखकर घबरा गए.

कोमा में चली गई बच्ची!

पिता जोश ने बताया कि बेटी की चीख खून जमा देने वाली थी. उन्होंने फौरन बच्ची के शरीर और उसके कपड़ों से गर्म चिपचिपे पदार्थ को हटाने की कोशिश की. इसके बाद उसे लेकर अस्पताल की ओर दौड़ पड़े, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को कोमा में रखा क्योंकि उन्हें डर था कि मुंह के पास जलने से उसकी सांस नली में सूजन हो सकती है.

शरीर पर बन गए गहरे निशान

बच्ची खतरे से बाहर है, पर उसके गहरे जख्म देखकर मां अमांडा ब्लैकेनशिप सदमे में है. उन्होंने कहा, निशान इतने गहरे हैं कि उसकी त्वचा से पदार्थ अभी भी चिपके हुए हैं. डॉक्टरों ने कपल की सलाह दी है कि वे बच्ची के 12 वर्ष होने की प्रतीक्षा करें, क्योंकि उसके बाद ही कोई सर्जरी कर पाएंगे.

बच्ची के माता-पिता ने की ये अपील

सेल्बी के साथ हुई इस दर्दनाक घटना के बाद उसके माता-पिता लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे भी अपने बच्चों से नीडोह खिलौनों को दूर रखें, क्योंकि इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि खिलौने के भीतर भरा पदार्थ गर्म होने के बाद गोद की तरह व्यवहार करता है, जिससे उसके फटने पर बच्चों को गंभीर रूप से जलने का खतरा है.

 

 

Advertisements
Advertisement