गौरेला में 7 साल पुरानी हत्या का मामला सुलझा, भाई ने भाई की थी निर्मम हत्या

 गौरेला :  दौंजरा में साल 2017 में घटित हत्या के प्रकरण दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सात साल पुराने हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय मिला है. जिसमें बड़े भाई ने छोटे भाई की अपने सहयोगी के साथ निर्मम हत्या की थी.

इस घटना में दिनांक 19.08.2017 की रात को ग्राम दौंजरा थाना गौरेला निवासी गोपाल सिंह पेंद्रो पिता गुलाब सिंह पेंद्रो अपने 3 वर्षीय पुत्र अंश सिंह को लेकर अपने खेत में बने कुटिया में सो रहा था जो किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा हथियार से हमला कर गोपाल सिंह पेंद्रो की हत्या कर दिया था.

थाना गौरेला में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 के तहत अपराध कायम कर लगातार पतासाजी की जा रही थी. साइबर सेल टीम ने पाया कि मृतक का बड़ा भाई भारत सिंह पेंद्रो शराब पीकर अपने घर जाकर परिवार के सदस्यों को हमेशा गाली गलौच और परेशान किया करता था.

जिसके कारण उसके पिता और छोटा भाई मृतक गोपाल सिंह पेंद्रो उसे मना किया करते थे और घर में ही बांध दिया करते थे जिस वजह से आरोपी भारत सिंह पेंद्रो मन ही मन अपने छोटा भाई से रंजिस रखने लगा था.

घटना दिनांक 19.08.2017 को अपने साथी शोभनाथ श्याम के साथ शराब पीकर अपने खेत में सोये छोटे भाई गोपाल सिंह पेंद्रो के सर पर टंगिया से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दिया था. प्रकरण में मृतक का बड़ा भाई भारत सिंह पेंद्रो एवं अपराध में सहयोग करने वाले उसके साथी शोभनाथ श्याम को गिरफ्तार किया गया हैं.

Advertisements
Advertisement