7 साल का प्यार, फिर शादी… लेकिन सरकारी नौकरी लगते ही बदला बर्ताव, इंजीनियर ने की आत्महत्या..

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक बार फिर पत्नी प्रताड़ना का मामला सामने आया है. जहां पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. उसका शव जौली होटल के एक कमरे से बरामद किया गया. इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें युवक कह रहा है कि जब तक आप लोगों को यह वीडियो मिलेगा तब तक मैं इस दुनिया में नहीं रहूंगा. कोई लड़कों के लिए कानून होता तो शायद मैं यह गलत कदम नहीं उठाता. मैं अपनी पत्नी और ससुरालियों से हो रहे मानसिक प्रताड़ना को बर्दाश्त नहीं कर पाया. इसलिए यह कदम उठा रहा हूं. पापा मम्मी मुझे माफ कर देना.

Advertisement

दरअसल, इस आत्महत्या की कहानी कुछ इस प्रकार है कि मोहित यादव एक सीमेंट की कंपनी में फील्ड इंजीनियर के पद पर तैनात थे. वह औरैया जनपद के दिबियापुर के रहने वाले थे. कुछ दिनों तक रिलेशन में रहने के बाद उन्होंने प्रिया यादव नाम की लड़की से शादी की थी. जीवन में सब ठीक चल रहा था. हालांकि, इसी बीच प्रिया का चयन बिहार के समस्तीपुर में प्राइमरी टीचर के रूप में हो गया. उसके बाद प्रिया ने अपना रंग बदलना शुरू कर दिया और अपनी मां और भाई के कहने पर अपने पति मोहित को प्रताड़ित करने लगी. मकान जमीन सब अपने नाम करने का दबाव भी बनाने लगी.

आत्महत्या करने से पहले मोहित ने जारी किए गए वीडियो में कहा कि मेरी पत्नी प्रिया यादव की मां ने मेरे बच्चे का गर्भपात करवा दिया और ज्वेलरी, साड़ियां अपने पास रख ली है. मेरी पत्नी मुझे धमकी दे रही है कि अगर मकान और प्रॉपर्टीज मेरे नाम नहीं की तो वह मुझे और मेरे परिवार को दहेज के झूठे आरोप में फंसा देगी. मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर मेरे मरने के बाद भी मुझे इंसाफ ना मिले तो मेरी अस्थियां नाले में बहा दिया जाए. मम्मी पापा आप लोग मुझे माफ कर देना. मैं आपकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाया हूं.

फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के भाई तरण प्रताप ने बताया कि मेरा भाई मोहित नोएडा में सीमेंट की कंपनी में जॉब करता था. नोएडा में ही प्रिया रहती थी. वहीं, से दोनों के बीच संबंध हो गया. इसके बाद सात साल तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी घर वालों की रजामंदी से हुई. शादी के तीन महीने तक सब कुछ ठीक रहा, उसके बाद प्रिया ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. घर वालों से भी अलग करवा दिया था, फिर दबाव बनाने लगी की घर की प्रॉपर्टी मेरे नाम करवा दो वरना फर्जी मुकदमा लिखवा देंगे.

मेरे भाई और परिजनों को साले, सास धमकी देने लगे थे. इसी दबाव में भैया ने सुसाइड कर लिया. आत्महत्या से पहले ही भाई ने रात में वीडियो बनाया और स्टेटस पर डाल दिया था. एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे स्टेशन रोड में स्थित जौली होटल से सूचना प्राप्त हुई थी. रूम नंबर 105 में मोहित कुमार आए थे और बाहर नहीं निकले. जब रूम को चेक किया तो वह फांसी पर लटके हुए थे. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements