Vayam Bharat

PTRSU से एफिलिएटेड कॉलेजों में दाखिले के लिए 70% कटऑफ: इससे कम हैं मार्क्‍स तो आर्ट्स में भी नहीं मिलेगा प्रवेश; एंट्रेंस एग्जाम नहीं होंगे

पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। अनुमान के मुताबिक रायपुर के प्रमुख कॉलेजों में प्रवेश के लिए कट ऑफ 70 परसेंट से ऊपर ही है। यानी 12वीं की परीक्षा में कम से कम 70% अंक होना जरूरी है। इस बार भी पहले की तरह प्रवेश परीक्षा नहीं होगी, बल्कि मेरिट के अनुसार एडमिशन होंगे।

Advertisement

कॉलेजों में संचालित बीए, बीकॉम, बीएससी समेत ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के अन्य कोर्स में प्रवेश 12वीं के मार्क्स के आधार पर होंगे।

डिग्री गर्ल्स कॉलेज में फर्स्ट ईयर की 1235 सीटें

डीबी. गर्ल्स कॉलेज रायपुर ने पिछली बार प्रवेश के लिए अपने पोर्टल से ही आवेदन मंगाए थे। इस बार भी यही सिस्टम रहने की संभावना है। जबकि रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से संबद्ध अन्य कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन विश्वविद्यालय के पोर्टल पर मंगाए गए थे। इनमें प्रवेश के लिए पिछली बार ढाई हजार से अधिक आवेदन मिले थे।

पिछली बार साइंस कॉलेज 10 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे

विज्ञान की पढ़ाई के लिए, साइंस कॉलेज रायपुर प्रदेश के प्रमुख कॉलेजों में से एक है। पिछली बार यहां प्रवेश के लिए दस हजार से अधि​क आवेदन मिले थे। इस बार भी ज्यादा संख्या में फॉर्म आने का अनुमान है। इसी तरह छत्तीसगढ़ कॉलेज में प्रवेश के लिए पिछली बार होड़ थी। पहली और दूसरी लिस्ट में ही ज्यादातर सीटें भर गईं थी।

Advertisements