Left Banner
Right Banner

‘किसानों ने जहां दिया था धरना, वहां की 700 लड़कियां गायब’, BJP सांसद का विवादित बयान

हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने 2021 के किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयानबाजी की है. रामचंद्र जांगड़ा रोहतक के महम शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र के शुभारंभ पर पहुंचे थे. उन्होंने यहां अपने संबोधन में तीन साल पहले विवादित कृषि कानूनों (अब रद्द हो चुके हैं) के खिलाफ हरियाणा और दिल्ली की सीमा पर धरने पर बैठे किसानों का जिक्र करते हुए उन्हें कसाई और नशे का सौदागर बता दिया.

रामचंद्र जांगड़ा ने कहा, ‘2021 में किसान आंदोलन के दौरान बॉर्डर पर जहां-जहां किसान बैठे उसके आसपास के गांवों की करीब 700 लड़कियां लापता हो गईं. उनका आज तक कोई सुराग नहीं लगा है. 2021 से पहले हरियाणा में केवल शराब और बीड़ी का ही नशा था, लेकिन 2021 के बाद चरस, गांजा जैसे जानलेवा नशे पनप रहे हैं. किसान नेताओं ने हरियाणा से चंदा इकट्ठा किया और चुनाव लड़ा, लेकिन उनकी जमानत जब्त हो गई. पंजाब के किसानों की वजह से ही हरियाणा में नशा पनप रहा है.’

बीजेपी सांसद ने कहा, ‘2021 में एक साल तक टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के जो नशेड़ी बैठे रहे, उन्होंने सारा नशे का नेटवर्क हरियाणा प्रदेश में फैला दिया. उसके बाद से गांव-गांव में बच्चे बेमौत मर रहे हैं. हरियाणा के युवा हेरोइन, भुक्की, अफीम, कोकीन और स्मैक के जाल में फंसे हुए हैं. किसान आंदोलन की वजह से बहादुरगढ़ और सोनीपत में सैकड़ों फैक्ट्रियां बंद हो गईं. इससे नुकसान हरियाणा प्रदेश का हुआ, पंजाब का नहीं. किसान आंदोलन के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर लाश को सरेआम लटका दिया गया था. ऐसे में ये किसान नहीं बल्कि कसाई हैं.’

किसान नेता राकेश टिकैत और गुरनाम चढ़ूनी के चुनाव हारने पर रामचंद्र जांगड़ा ने पूछा कि इनकी हैसियत क्या है? उन्होंने कहा, ‘राकेश टिकैत यूपी में दो चुनाव लड़े, दोनों बार जमानत जब्त हुई. गुरनाम सिंह चढूनी ने अभी पिहोवा से चुनाव लड़ा और उन्हें सिर्फ 1170 वोट मिले. इनकी हैसियत क्या है? ये लोगों को बहकाने के लिए आ जाते हैं. चंदा इकट्ठा करके ले जाते हैं. प्रदेश में सैनी सरकार व केंद्र में मोदी सरकार इतना अच्छा काम कर रही है कि हमें कोई आंदोलन व धरना प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं.’

बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया ने कहा, ‘उनका बयान निंदा करने लायक है. ये किसानों पर जो आरोप लगा रहे हैं उनका सबूत है क्या? बीजेपी नेताओं का काम है दंगा करवाना और फिर कहते हैं किसान हिंसा करते हैं. बीजेपी किसानों के ऊपर सिर्फ आरोप लगाती है. कभी देशद्रोही कहते हैं, कभी खालिस्तानी कहते हैं. बीजेपी सांसद को अपने इस बयान के लिए देश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए.’

रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, ‘बीजेपी वाले ऐसे बयान देकर भड़काना चाहते हैं. इसके लिए बीजेपी सांसद को माफी मांगनी चाहिए. किसानों और हमें कमजोर करने की कोशिश ना करें. पंजाब के लोग आज भी हमारे साथ हैं. हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं. हमारी जीत होगी जैसे पहले आंदोलन में हुई थी.’

Advertisements
Advertisement