सागर पंचायत उपचुनाव में 74.61% मतदान, अबकी बार पेपरलेस वोटिंग का कमाल!

सागर : त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2025 के तहत आज मंगलवार को 4 ग्राम पंचायत के सरपंच पदों के लिए मतदान हो चुका है, दोपहर 3:00 बजे मतदान समय खत्म हो गया है इस दौरान सागर जिले की 4 ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 74.61 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें सबसे ज्यादा मतदान ग्राम पंचायत सेमरा लहरिया के मतदान केंद्र 73 पर 78% मतदान हुआ वही वही सबसे कम मतदान खुरई विकासखंड की ग्राम पंचायत मुहास के मतदान केंद्र क्रमांक 44 पर हुआ यहां 65 प्रतिशत मतदान हुआ.बार मतदान प्रक्रिया में एक खास तकनीकी नवाचार देखने को मिल रहा है राज्य निर्वाचन आयोग ने इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम को लागू कर मतदान को पेपरलेस बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है सागर के 9 मतदान केंद्रों पर इस सिस्टम के तहत वोटिंग कराई गई है। वहीं, इन केंद्रों की गतिविधियों का सीधा प्रसारण राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के बाहर और दोनों जिलों में विशेष स्क्रीन पर किया गया

Advertisement

 

इन ग्राम पंचायतों में हुई IPBMS से वोटिंग:

जनपद पंचायत जैसीनगर की ग्राम पंचायत: अगरा, औरिया

 

जनपद पंचायत खुरई की ग्राम पंचायत: मुहासा

 

जनपद पंचायत राहतगढ़ की ग्राम पंचायत: सेमरालहरिया

 

 

 

  1. इन मतदान केंद्रों पर IPBMS तकनीक के जरिए मतदाता और मतदानकर्मी दोनों के कार्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड किए गए,यह प्रणाली मतदान की पारदर्शिता, रियल-टाइम मॉनिटरिंग और दक्षता में सुधार लाने की दिशा में उपयोगी साबित हो रही है।
Advertisements