Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा में 75.61% स्टूडेंट पास:जशपुर की सिमरन सब्बा टॉपर, गरियाबंद की होनिशा को दूसरा, जशपुर के श्रेयांश को तीसरा स्थान

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार रिजल्ट कुल 75.61 फीसदी रहा। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। जशपुर की सिमरन सब्बा को पहला, गरियाबंद की होनिशा को दूसरा और जशपुर के श्रेयांश कुमार यादव को तीसरा स्थान मिला है।

Advertisement

नतीजे CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर लिंक पर जारी किए गए। इस पर स्टूडेंट्स रोल नंबर और डिटेल के साथ अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इस बार 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्रों ने परीक्षा दी है। 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक चली थी। इस साल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए करीब 6.10 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 3 लाख 47 हजार 10वीं के हैं।

पिछले साल 10वीं में 75.05 फीसदी स्टूडेंट पास हुए थे। इसमें 78.84% लड़कियां और 69.07% लड़के पास हुए थे। 10वीं में राहुल यादव और 12वीं में विधि ने टॉप किया था।

Advertisements