ब्यावर में 75 साल का बुजुर्ग निकला तस्कर: चाय की दुकान में बेचता था मादक पदार्थ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यावर: जिले के बिजयनगर थाना पुलिस ने अवैध अफीम तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सुन्दरमाल (75) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को उसकी चाय की दुकान से गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके पास से 19.17 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुआ. पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर यह कार्रवाई की.

जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह आई.पी.एस. के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना बिजयनगर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.आरोपी चाय की दुकान की आड़ में अफीम की तस्करी कर रहा था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड स्थित स्टेट बैंक के सामने एक चाय की दुकान में अफीम की तस्करी की जा रही है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी सुंदरमाल गुर्जर पुत्र श्री रामसुख गुर्जर (75), निवासी बिजयनगर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने मौके से 19.17 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद किया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया. एसएचओ रमेश चंद्र आरपीएस हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल सहित कुल 11 सदस्य टीम पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता व सजगता की सराहना की और आमजन से नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करने की अपील की है.

Advertisements