Vayam Bharat

जीपीएम जिले में उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने किया ध्वजारोहण

गौरेला पेंड्रा मरवाही : उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ जिले में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल समारोह के मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि ने गुरुकुल खेल मैदान पेण्ड्रारोड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया.

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान, हर्ष फायर और देशभक्ति गीतों की धुन से संपूर्ण वातावरण उत्साहमय रहा. हर्ष फायर के साथ तीन चरणों में देशभक्ति की धुन पर राष्ट्रगान गाया गया.


गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि श्यामबिहारी जायसवाल ने कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के साथ परेड का निरीक्षण किया और जनता का अभिवादन किया. शांति, उल्लास और शोर्य के प्रतीक के रूप में केशरिया, सफेद और हरे रंग से सुशोभित गुब्बारों के गुच्छे खुले आसमान में छोड़े गए.

जिला पुलिस बल, वनमण्डलाधिकारी मरवाही वनमण्डल पेण्ड्रारोड, एनसीसी मल्टीपरपस पेण्ड्रा, रेड क्रास शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकर गौरेला एनएसएस, रोवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अण्डी, शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड स्काउट, रेंजर्स दल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अण्डी और गाइड पीएमश्री सेजेस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा की तुकड़ियों ने अनुशासित और सधे हुए कदमों से मार्च पास्ट कर सलामी दी.

मुख्य अतिथि श्यामबिहारी जायसवाल ने शहीद शिव नारायण बघेल के परिवार को सम्मनित किया. उन्होने परेड कमांडर और प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त करने के बाद उनके साथ फोटो सेसन में शामिल हुए. गणतंत्र दिसव समारोह में सेजेस कन्या हिन्दी माध्यम पीएमश्री स्कूल पेण्ड्रा, सेजेस हिन्दी माध्यम स्कूल पेण्ड्रा, कस्तूरबा गांधी विद्यालय गौरेला, ऑक्सफोर्ड स्कूल पेण्ड्रारोड, डीएव्ही मरवाही, अमिता शिक्षा निकेतन पेण्ड्रारोड और फिजिकल कॉलेज पेण्ड्रा के छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी कला, संस्कृति लोक गीत एवं देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी.

जिले की विकास पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई. इनमें जिला पंचायत (डीआरडीए), कृषि, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, वन, उद्यानिकी, स्कूल शिक्षा, आदिवासी विकास, स्वास्थ्य, मछली पालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशु धन विकास, लोक निर्माण और पुलिस विभाग शामिल रहे.

परेड में जिला पुलिस बल को प्रथम, राष्ट्रीय कैडेट कोर पेण्ड्रा को द्वितीय और वन विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही परेड की सभी तुकड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेजेस कन्या हिन्दी माध्यम पीएमश्री स्कूल पेण्ड्रा को प्रथम, डीएव्ही मरवाही को द्वितीय और फिजिकल कॉलेज पेण्ड्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह विभागीय झांकी में जिला पंचायत (डीआरडीए) को प्रथम स्थान, स्वास्थ्य विभाग को द्वितीय और आदिवासी विकास विभाग को तृतीय स्थान मिला.

गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विभिन्न विभागों के 59 अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही रायफल पिस्टल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हिमांश अमितेश दास को भी सम्मानित किया गया. समारोह में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया, स्कूली बच्चे एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Advertisements