Left Banner
Right Banner

सूरजपुर में हर्षोल्लास से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर दी शांति और सद्भावना की प्रेरणा

सूरजपुर: जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर मंत्री राजवाड़े ने राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन किया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने रंगीन गुब्बारे और सफेद कबूतर छोड़कर शांति और सद्भावना का संदेश दिया.

इस कार्यक्रम में परेड कमांडर के नेतृत्व में 13 विभिन्न प्लाटूनों ने बैंड की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट किया. शहीद जवानों के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दीं. जिनमें कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सूरजपुर को प्रथम, कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास सूरजपुर को द्वितीय और सरस्वती शिशु मंदिर सूरजपुर को तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम में विधायक प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणी पैकरा, नगर पालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, जनपद सूरजपुर जनपद अध्यक्ष स्वाति संत सिंह, बाबूलाल अग्रवाल, मुरली मनोहर सोनी, मुकेश गर्ग, अजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, शशिकांत गर्ग व अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, डीएफओ पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र पाटले, सहित जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement