Vayam Bharat

UP: नसरल्लाह के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले 8 गिरफ्तार, कम बैक नसरल्लाह के लगे थे नारे

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस ने बिना अनुमति के जुलूस निकालने की तैयारी करने और बेरूत में इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्ला नेता शेख हसन नसरल्लाह की हत्या के खिलाफ नारेबाजी करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर राजोल सिंह ने बताया कि बुधवार रात को जयस थाना क्षेत्र में ये गिरफ्तारियां की गईं. ये लोग कम बैक नसरल्लाह के नारे लगा रहे थे.

Advertisement

इसके अलावा इंस्पेक्टर राजोल सिंह ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ लोग नौगजी चौराहे के पास जमा होकर नसरल्लाह के समर्थन में नारे लगा रहे थे और बिना अनुमति के जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे थे. इससे पहले भी बिना अनुमति के ऐसा जुलूस निकाला गया था. मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की पर वह नहीं माने.

नसरल्लाह की हत्या के खिलाफ नारेबाजी करने वाले 8 गिरफ्तार

इसके बाद शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने मौके से अंसार, जीशान, सैयद अहमद, सैयद अज़ीज़ुल हसनैन, नसीम हैदर, तहज़ीब, बादशाह अनवर और तौफीक हुसैन को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक विरोध प्रदर्शन के आयोजक को 1 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. बता दें, हिजबुल्ला नेता की शनिवार को लेबनान की राजधानी में इजरायली हवाई हमले में हत्या हो गई थी.

देश के कई हिस्सों में शिया समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया

इसके बाद लखनऊ, मुरादाबाद और अमेठी में बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. अमेठी में तो बिना प्रशासन की परमिशन के ही मार्च निकाला गया. इतना ही नहीं शिया समुदाय के लोगों ने इजरायल और अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगाए. अमेरिका, इजरायल समेत कई देश हिजबुल्लाह को आतंकी संगठन मानते हैं

Advertisements