ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 8 बच्चे दब गए. घटना में 3 बच्चों को मौत हो गई है. घायल बच्चों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. वहीं तीन बच्चों की मौत के बाद पूरे परिवार में चीख-पुकार मची है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर के खोदना गांव का है. यहां पर सगीर नाम के शख्स का मकान बन रहा था. यहीं पर परिवार के बच्चे खेल रहे थे. शुक्रवार शाम को अचानक मकान की एक दीवार ढह गई. इस दौरान पास में ही खेल रहे बच्चे दीवार की चपेट में आ गए. बच्चों के दबने की खबर मिलने के बाद तुरंत परिजनों और स्थानीय लोगों ने मलबे को हटाने की कोशिश की. इस बीच पुलिस को भी खबर दी गई.
मौके पर तुरंत पुलिस और बचाव कर्मियों की टीमें पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मलबे को हटाया गया. दबे हुए आठ बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हॉस्पिटल में बच्चों के इलाज की व्यवस्था करवाई. घायल आठ बच्चों में से तीन की हालत बेहद नाजुक थी. तीनों बच्चों ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.
#WATCH | 3 children died and 5 injured after the wall of an under-construction house collapsed in the Greater Noida's Surajpur Police station area. Injured children are undergoing treatment at a hospital.
(Visuals from the hospital) https://t.co/Vu7IZAA0eJ pic.twitter.com/WpdFjXme35
— ANI (@ANI) June 28, 2024
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक दीवार गिरने की वजह से जो आठ बच्चे चपेट में आए थे उनके नाम आयशा, आहद, हुसैन, आदिल, अलफिजा, सोहना, वासील, समीर दब गए थे. इनमें दो बच्चों की उम्र करीब 15 साल, दो की 11-12 साल और बाकी बच्चों की 2 से 5 साल तक उम्र बताई जा रही है. इन बच्चों में से आहद, आदिल और अलफिजा की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई है. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर मौजूद हैं.