भारत में जॉब क्राइसिस एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. हाल ही में एक नई रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर 10 में से 8 लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं. आधे से अधिक 55 फीसदी लोगों का कहना है कि नए साल में नौकरी ढूंढना और भी मुश्किल हो गया है. लिंक्डइन द्वारा किए गए एक स्टडी में इसकी जानकारी सामने आई है. भारत के 69 फीसदी HR प्रोफेशनल्स का मानना है किस्कील एम्प्लॉईको ढूंढना अब पहले से कहीं अधिक मुश्किल हो गया है. इसका मतलब यह है कि साल 2025 में नौकरी ढूंढने के तरीके में बदलाव की जरूरत होगी.
मुश्किलों का सामना
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पिछले साल भी नौकरी ढूंढने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. हालांकि, 37 फीसदी लोग कह रहे हैं कि वे साल 2025 में नौकरी नहीं ढूंढ रहे हैं. इसके बावजूद 58 फीसदी लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल नौकरी का बाजार बेहतर होगा और वे नई नौकरी पा सकेंगे. बहुत से लोग अलग अलग जगह एक साथ ही नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं. 49 फीसदी लोग पहले से कहीं ज्यादा नौकरियों के लिए आवेदन कर रहे हैं. लेकिन उन्हें कम जवाब मिल रहे हैं. वहीं 27 फीसदी HR प्रोफेशनल्स हर दिन तीन से पांच घंटे केवल एप्लिकेशन देख रहे हैं. वहीं 55 फीसदी का कहना है कि उन्हें जो आवेदन मिलते हैं, उनमें स्किल नहीं होता है.
लिंक्डइन इंडिया की रिपोर्ट
लिंक्डइन इंडिया की करियर एक्सपर्ट निरजीता बनर्जी के मुताबिक, “नौकरी का बाजार कठिन है, लेकिन यह भारतीयों को उनके नौकरी खोजने के तरीके में सोच-समझकर बदलाव करने की याद दिलाता है. साथ ही साथ अपना लिंक्डइन प्रोफाइल अपडेट रखना और ऐसे रोल्स पर ध्यान देना जो सच में आपके स्कील से मेल खाते हों”.
AI का इस्तेमाल
भारत में 60 फीसदी लोग नए सेक्टर में काम करने के लिए तैयार हैं. वहीं 39 फीसदी इस साल नए स्कील सीखने की तैयारी में हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य में अधिकतर नौकरियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. यह सभी काम में शामिल होगा. लिंक्डइन ने तीन नए सेक्टर को सबसे अधिक जॉब देने वाला सेक्टर बताया है. इसमें एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, रोबोटिक्स टेक्नीशियन, और क्लोजिंग मैनेजर शामिल है.