Vayam Bharat

MP: 18 लोगों ने अपनाया सनातम धर्म, इंदौर के खजराना मंदिर में की पूजा अर्चना

मध्य प्रदेश के इंदौर में 18 लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया है. मंदिर में विधि विधान से उनका शुद्धिकरण कराया गया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के नेता मौजूद थे. सनातन धर्म अपनाने वालों में 10 महिलाएं, चार पुरुष, दो लड़के और दो लड़कियां शामिल है. घर वापसी को लेकर पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद के नेता को एक धमकी भरा खत मिला था इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. एक बार फिर 18 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है. बता दें, जिन लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है उनमें दो मंदसौर के रहने वाले हैं तो कुछ इंदौर के खजराना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

Advertisement

हवन के बाद ये सभी सीधे खजराना गणेश मंदिर पहुंचे. महिलाओं ने कहा कि उन्हें हमेशा से सनातन धर्म के रीति रिवाज आकर्षित करते रहे हैं, उनकी भी इच्छा थी कि वह भी पूजा पाठ करें, लेकिन मुस्लिम धर्म इसकी इजाजत नहीं देता. इस्लाम में महिलाओं को इबादत करने के लिए मस्जिद तक भी नहीं जाने दिया जाता. इस वजह से इन्होंने सनातन धर्म में वापसी की है. वहीं पूर्व में मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन में वापसी कर चुके हरिनारायण की पत्नी मरियम शेख पहले उसका विरोध कर रही थी. लेकिन उनके घर पर हुए हमले के बाद गुरुवार को उन्होंने भी सनातन धर्म अपना लिया.

इंदौर में 18 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया

हैदर से हरिनारायण बने युवक ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके घर पर हमला किया था. इसके बाद उसके परिजनों की भी आंखे खुल गई और वो भी गुरुवार को घर वापसी करने पहुंचे. गुरुवार को हुई घर वापसी में 14 लोगो ने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया. इनमें 4 लोगों का शुद्धिकरण हुआ 4 लोग ऐसे थे, जिन्होंने गलती से मुस्लिम धर्म अपनाया था. अब वो वापस हिंदू बन गए हैं. इस पर वीएचपी नेता संतोष शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों सिर तन से जुदा की धमकी के बावजूद वह डरे नहीं है. उनका घर वापसी का मिशन जारी है जो आगे भी जारी रहेगा.

3 दर्जन से ज्यादा लोग अपना चुके हैं सनातन धर्म

इंदौर में अब तक तीन दर्जन से अधिक लोग सनातन धर्म में घर वापसी कर चुके हैं. इस पर वीएचपी नेताओं का कहना है कि इन लोगों के पूर्वजों ने मुगलों के डर से सनातन धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाया था. अब उनकी घर वापसी हो रही है ना कि धर्मांतरण. इस दौरान खजराना मंदिर में भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही.

 

 

Advertisements