जयपुर से महाकुंभ जा रहे 8 लोगों की मौत, रोडवेज बस से टकरा गई थी कार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग जयपुर से प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे. दुर्घटना दूदू इलाके में हुई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कार और रोडवेज बस के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि बस का टायर फटने से वो अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरे तरफ पहुंच गई और कार से टकरा गई. इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है और उनके परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी है. वहीं दूसरी तरफ हादसे की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया.

कैसे हुआ हादसा

थानाधिकारी संजय प्रसाद मीणा ने बताया कि जोधपुर रोडवेज डिपो की बस जयपुर से अजमेर जा रही थी तभी अचानक बस के टायर में ब्लास्ट हुआ जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर तोड़ते हुए अजमेर की तरफ से जयपुर आ रही ईको से जा टकराई. जिसमें कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई.

सभी मृतक पुरुष हैं जो भीलवाड़ा के कोटड़ी इलाके के रहने वाले है. ये लोग प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे लेकिन उससे पहले ही हादसे का शिकार हो गए. मृतकों की पहचान दिनेश रेगर, नारायण, बबलू मेवाड़ा, किशन, रविकांत, प्रमोद सुथार, बाबू रेगर और प्रकाश मेवाड़ा के रूप में हुई है. वही बस सवार मोहन सिंह, माया नायक और गुन्नू घायल हुई हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और क्षतिग्रस्त हो चुकी कार को सड़क से हटवा कर यातायात को फिर से चालू करा दिया है. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए.

 

 

Advertisements