चंदौली में 8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, एनकाउंटर में घायल,आरोपी गिरफ्तार

चंदौली : सुजाबाद चौकी क्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी.घटना के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाला.बुधवार की रात करीब 2 बजे पुलिस ने हत्यारोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया.

बच्ची मंगलवार शाम अपने घर से सामान लेने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी.परिजनों ने बच्ची की तलाश की और पुलिस को सूचित किया.बुधवार सुबह बच्ची का शव एक बोरे में मिला, जिसमें उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और शरीर पर कई जगह खून लगा हुआ था.

पुलिस ने आरोपी को आइडेंटिफाई किया और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की.आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की और एनकाउंटर के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.आरोपी का नाम इरशाद है, जो पड़ोस में रहता था.पुलिस के मुताबिक, इरशाद ने बच्ची के साथ रेप की कोशिश की और असफल होने पर उसकी हत्या कर दी.

इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच बैठा दी गई है.बच्ची के शव को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया जाएगा.

Advertisements
Advertisement