दमोह: जिले के पथरिया कस्बे में सोमवार रात एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की सनसनीखेज घटना सामने आई है. रात करीब 9:30 बजे बच्ची जब चाट लेकर घर लौट रही थी, तभी पुराने एसबीआई गली के पास दो अज्ञात युवकों ने उसे जबरन खींचने की कोशिश की.
बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी के हाथ पर नाखून मारकर खुद को छुड़ाया और दौड़ती हुई घर पहुंच गई. बच्ची की आपबीती सुनते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे. पीड़िता के पिता ने बताया कि जिस जगह यह वारदात हुई, वहां अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है. उन्होंने समाज के अन्य लोगों को भी सूचित किया और पथरिया थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
घटना की जानकारी मिलते ही जैन समाज सहित कई अन्य समाजों के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए और पुलिस-प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
वहीं स्थानीय नागरिकों ने इस घटना के पीछे शराब माफिया की संलिप्तता की आशंका जताई है. उनका कहना है कि नगर में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है, जिससे आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. लोगों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और शराब बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने की मांग की.
पुलिस ने रात में ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. घटना से आक्रोशित जैन समाज ने मंगलवार यानी आज नगर बंद का आह्वान किया है. रात में ही इसकी घोषणा कर दी गई थी और आज पूरा पथरिया कस्बा बंद रहा.