योगी सरकार के 8 साल, मिर्ज़ापुर को 501 करोड़ की सौगात, जानिए क्या होगा खास

 

Advertisement

 

 

मिर्ज़ापुर : प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेवा, सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम अन्तर्गत आज प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने नगर के बीएलजे ग्राउण्ड में लगभग 501 करोड़ की परियोजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.

इस दौरान उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षो से मिर्ज़ापुर जिले में विकास के नित्य नए कार्यों को गति दी गई है. बाणसागर परियोजना की अटकी हुई राह को आसान किया गया. विंध्य कारिडोर, विंध्य विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज सहित सड़कों के सुदृढ़ीकरण से लेकर वह तमाम कार्य हुए हैं जो लोगों के लिए सपना बना हुआ था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही मिर्ज़ापुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा ताकि इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बढ़ातें हुए सड़कों के जरिए सुखम राह आसान करते हुए इसे लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या व लखनऊ से जोड़ा जा सके. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववती सरकारों को निशाने पर लेते हुए तंज़ कसा की जो लोगों को भटकाते हुए आएं हैं उन्हें हमारी विकास परक योजनाएं रास नहीं आ रही है.

वह ग़लत बयानबाजी करते हुए लोगों को भटका रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहां की पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे का सर्वे कर मां विंध्यवासिनी धाम से इसे जोड़ा जाएगा. यहां एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी विकसित किया जाएगा, ताकि व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय मजदूरों को भी व्यापक पैमाने पर रोजी रोजगार मुहैया हो सके. इसके पश्चात उन्होंने माता विन्ध्यवासिनी का विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया व माता विन्ध्यवासिनी मेडिकल कालेज का निरीक्षण भी किया.

इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मन्त्री स्वतंत्र देव सिंह, उप्रराज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मन्त्री उप्र शासन सोहन लाल श्रीमाली, जिले के सभी विधायक जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें.

Advertisements