Vayam Bharat

क्या है सुभद्रा योजना? 80 लाख महिलाओं को हो चुका है फायदा, हाथ में आता है इतना पैसा

ओडिशा सरकार ने सुभद्रा योजना के तहत तीसरे चरण की पहली किश्त का वितरण कर दिया है. सुंदरगढ़ जिले में हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन माझी ने 5,000 रुपए की राशि 20 लाख महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की. अब तक 80 लाख महिलाएं इस योजना से जुड़ चुकी हैं. सरकार का लक्ष्य है कि दिसंबर तक 1 करोड़ महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाए.

Advertisement

पैसे सीधे खाते में पहुंच रहे

सुभद्रा योजना के तहत महिलाओं को 5,000 रुपए की आर्थिक मदद सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है. अब तक इस योजना में 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है. सुंदरगढ़ जिले में 4.59 लाख महिलाओं ने इस योजना में अपना पंजीकरण कराया है. इनमें से 3.37 लाख महिलाओं को तीसरे चरण की पहली किश्त का पैसा मिल चुका है. यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है.

कैसे करें योजना में आवेदन?

सुभद्रा योजना में आवेदन करना बहुत आसान है.

  • subhadra.odisha.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • “लाभार्थी सूची” पर क्लिक करें.
  • जिला, पंचायत और वार्ड की जानकारी भरें.
  • सूची में अपना नाम चेक करें.

अगर आपका नाम सूची में है, तो आपके बैंक खाते में पैसा सीधे ट्रांसफर हो जाएगा. आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता जानकारी जैसे जरूरी दस्तावेज अपलोड करना होता है.

महिलाओं में खुशी और जोश

इस योजना से महिलाएं बहुत खुश हैं. उन्होंने इसे सरकार की बहुत अच्छी पहल बताया है. घर बैठे महिलाएं अपने दस्तावेज डिजिटल कर रही हैं और योजना का लाभ उठा रही हैं. डिप्टी सीएम प्रवती परिदा ने आशा कार्यकर्ताओं और स्वयं सहायता समूहों की सराहना की, जिन्होंने योजना को सफल बनाने में मदद की. यह योजना महिलाओं को न केवल आर्थिक मदद देती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मौका भी देती है.

सुभद्रा योजना ने लाखों महिलाओं को आर्थिक मजबूती दी है. यह योजना महिलाओं की जिंदगी में एक नई उम्मीद लेकर आई है. ओडिशा सरकार की यह पहल महिला सशक्तिकरण की बड़ी मिसाल बन रही है.

Advertisements