80 साल की दादी को चारपाई से गिराया, फिर कर दी धुनाई… पोते की बर्बरता का Video वायरल

कहते हैं कि बच्चे से जितना प्यार माता-पिता करते हैं, उससे कहीं ज्यादा दुलार दादा-दादी करते हैं. मगर कई लोग रिश्तों का भी लिहाज नहीं रखते. उत्तर प्रदेश के बागपत से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक पोते ने दादी की बेरहमी से पिटाई कर डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है. नहीं, दादी की एक सप्ताह पहले मौत हो चुकी है.

Advertisement1

जब से पिटाई का ये वीडियो वायरल हुआ है, लोगों में रोष व्याप्त है. लोग आरोपी पोते के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बसौद गांव की है. यहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ उसके ही पोते फरमान ने बेरहमी से मारपीट की. यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया है.

वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि फरमान बिना किसी कारण अपनी दादी पर हाथों से हमला कर रहा है. बुजुर्ग महिला खुद को बचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन आरोपी की हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही. उसने पहले चारपाई पर लेटी दादी को गिराया. फिर उन्हें पीटता ही रहा.

गांव वालों में आक्रोश व्याप्त

गांव के लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना परिवार और समाज दोनों के लिए शर्मनाक है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्र में मानवता पर प्रश्नचिह्न लग गया है. लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

जानकारी के अनुसार, पीड़िता महिला की एक सप्ताह पहले मौत हो चुकी है. परिजनों ने इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन पुलिस ने स्वयं संज्ञान ले लिया है. एएसपी बागपत प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि एसपी सूरज कुमार राय के निर्देश पर सीओ बागपत को मामले की जांच सौंप दी गई है. जांच पूरी होने पर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पूरे इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement