रायपुर में आज रात निकलेगी गणेश झांकी, कई रूट डायवर्ट, 800 पुलिसकर्मी तैनात

राजधानी रायपुर में सोमवार रात 8 बजे से गणेश विसर्जन झांकी निकाली जाएगी। इस दौरान शहर की सड़कों पर अलग-अलग थीम पर आधारित झांकियां नजर आएंगी। इस बार ऑपरेशन सिंदूर और राफेल विमान जैसी थीम पर भी झांकियां तैयार की गई हैं। भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने कई रूट डायवर्ट किए हैं और लगभग 800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Advertisement1

झांकी का सिलसिला शारदा चौक से शुरू होगा, जहां टोकन जारी किए जाएंगे। इसके बाद झांकियां तेलघानी नाका, राठौर चौक और तात्यापारा से होकर शारदा चौक में पहुंचेंगी और वहां से जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर और रायपुरा होते हुए महादेव घाट तक जाएंगी।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। तेज आवाज वाले डीजे जब्त किए जाएंगे और डीजे कम आवाज में बजाने की अपील की गई है। भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए ड्रोन और कैमरों से निगरानी की जाएगी। पिछले साल झांकियों के दौरान पुलिस ने 60 से ज्यादा चाकू, ब्लेड और उस्तरे जब्त किए थे। इस बार भी पुलिस ने कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।

शहर को अलग-अलग सेक्टरों में बांटा गया है और हर सेक्टर में एएसपी रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं। क्राइम ब्रांच की टीम को दो-दो के ग्रुप में भीड़ में गश्त करने की जिम्मेदारी दी गई है। सुरक्षा प्रभारी के तौर पर कमांडेंट मनीषा ठाकुर और एएसपी लखन पटले को जिम्मेदारी दी गई है।

प्रशासन ने तीन शिफ्टों में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसमें क्रेन ऑपरेटर, गोताखोर, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, नगर निगम और होम गार्ड के अमले के साथ-साथ पुलिस भी शामिल होगी।

गणेश विसर्जन झांकियों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की पूरी तैयारी है। भक्तों से अपील की गई है कि वे शांति और अनुशासन बनाए रखें और विसर्जन में प्रशासन का सहयोग करें।

Advertisements
Advertisement