उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज के मेले का शुभारंभ भव्य रूप से हो गया है. राजस्थान के बाद सहारनपुर में लगने वाला यह मेला उत्तर भारत का सबसे बड़ा गोगा मेला माना जाता है, जिसकी परंपरा 800 साल से भी अधिक पुरानी है. इस मेले में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से लाखों श्रद्धालु बाबा जाहरवीर महाराज का नीला निशान चढ़ाने के लिए सहारनपुर पहुँचते हैं. सुबह से ही श्रद्धालु नीला निशान मादी पर लेकर बाबा के दरबार में उमड़ते दिखाई दिए. आज शाम 26 छड़ियाँ बंद होकर ढोल-नगाड़ों के साथ दौड़ लगाएंगी.
इस आयोजन में हर उम्र और वर्ग के लोग आस्था से ओत-प्रोत होकर शामिल हो रहे हैं. मौसम खराब और बीच-बीच में बरसात होने के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. मेले में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है और सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जा रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग, कंट्रोल रूम और मेडिकल टीमों की भी व्यवस्था की गई है. भक्ति और श्रद्धा के इस मेले में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ भक्त प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं.
वहीं दूर-दराज़ से आए लोग मेले में खरीदारी का आनंद भी उठा रहे हैं. यह तीन दिन का मेला सहारनपुर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में भक्ति, परंपरा और एकता का अद्वितीय प्रतीक बनकर श्रद्धालुओं को एक सूत्र में बांधता है.