सीधी :सीधी जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत नैकिन स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में शुक्रवार की रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 81 क्विंटल अनाज—जिसमें 26 क्विंटल गेहूं और 55 क्विंटल चावल शामिल हैं—उड़ा लिया। यह अनाज गरीबों के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरण के लिए रखा गया था.दुकान में चौकीदारी कर रहे राम सजीवन कोल ने बताया कि वह आमतौर पर रात में ड्यूटी करता है, लेकिन घटना वाली रात वह रेलवे रैक के आगमन के कारण स्टेशन चला गया था.उसी दौरान चोरों ने पूरी घटना को अंजाम दिया।
जब वह सुबह लौटा, तो दुकान का ताला टूटा मिला और भारी मात्रा में राशन गायब था.चौंकाने वाली बात यह है कि इस चौकीदार की कोई सरकारी नियुक्ति नहीं थी, बल्कि दुकान संचालक विष्णु बहादुर सिंह ने विभाग से बार-बार चौकीदार की मांग करने के बावजूद कोई व्यवस्था न मिलने पर अपनी जेब से उसे रखा था। अब विभागीय लापरवाही और सुरक्षा में चूक का खामियाजा न केवल दुकानदार को भुगतना पड़ा है, बल्कि गरीबों का हक भी लुट गया.
घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी के निर्देश पर उप निरीक्षक मोतीलाल रावत एवं प्रधान आरक्षक प्रसन्न मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने चौकीदार राम सजीवन कोल सहित राजेश कोल, दीपक कोल और राजा कोल को पूछताछ के लिए थाना बुलाया है.
अब देखना होगा कि पुलिस जांच के बाद असली जिम्मेदारों तक पहुंच पाती है या फिर यह मामला भी विभागीय फाइलों में दब कर रह जाएगा. फिलहाल इस चोरी से सैकड़ों गरीब परिवारों के भोजन पर संकट खड़ा हो गया है.