नईगढ़ी में 836 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार, टाटा नेक्सन कार और मोबाइल भी बरामद

Madhya Pradesh: नईगढ़ी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कटरा रोड पर पहिलपार मोड़ के पास से भारी मात्रा में कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरप जब्त की है। पुलिस ने मौके से 836 शीशी आनरेक्स सिरप के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में प्रत्युष पटेल, आलोक सिंह, आदर्श दुबे और ऋषभ पांडेय शामिल हैं। यह सभी युवक संदिग्ध परिस्थितियों में टाटा नेक्सन कार में सवार होकर उक्त स्थान पर पहुंचे थे, जहां पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी गई और उन्हें रंगेहाथ पकड़ा गया.

पूछताछ के दौरान जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप पाई गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 1.63 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा पुलिस ने जिस कार से आरोपियों को गिरफ्तार किया, उसकी कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि चार मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 37 हजार रुपये है। कुल जब्त सामग्री की कीमत लगभग 14 लाख रुपये मानी जा रही है.

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisements
Advertisement