केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार 88.39 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है.छात्र छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजीलॉकर पर भी रिजल्ट देख सकते हैं. खास बात ये है कि हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार 91.64 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 85.70 प्रतिशत रहा है.
सीबीएसई बोर्ड 12वीं में इस साल 17 लाख 4 हजार 367 छात्र शामिल हुए थे, इनमें परीक्षा देने वाले छात्र 16 लाख 92 हजार 794 थे. इनमें से पास होने वाले छात्रों की संख्या 14 लाख 96 हजार 307 रही. खास बात ये है कि बोर्ड की ओर से पिछले साल भी 13 मई को ही परीक्षा परिणाम का ऐलान किया गया था. इससे पहले बोर्ड की ओर से छात्र छात्राओं को डिजीलॉकर का एक्सेस पहले ही दिया जा चुका है. इसका पिन संबंधित स्कूलों की ओर से छात्रों को पहले ही दिया जा चुका है. पिछली बार सीबीएसई 12वीं में 87.98% छात्र पास हुए थे.
मेरिट प्रमाण पत्र जारी करेगा बोर्ड
सीबीएसई बोर्ड की ओर से अनहेल्दी कंपटीशन से बचने के लिए मेरिट सूची इस बार भी जारी नहीं की गई है. हालांकि बोर्ड ने साफ किया है कि वह 0.1 छात्रों को मेरिट प्रमाण पत्र जारी करेगा, ये वे छात्र होंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. खास बात ये है कि ये मेरिट प्रमाण पत्र छात्रों को डिजीलॉकर में ही उपलब्ध कराया जाएगा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
- यहां सीबीएसई 10वीं रिजल्ट/ सीबीएसई 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
ये छात्र दे सकेंगे कंपार्टमेंट परीक्षा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुसार कक्षा 12 के छात्रों को एक विषय में कंपार्टमेंट परीक्षा की अनुमति दी जाएगी, ताकि वे अपने नंबर सुधार सकेंगे, जबकि कक्षा 10 के छात्र 2 विषयों में कंपांर्टमेंट एग्जाम दे सकेंगे. ये छात्र अपने छठवें या सातवें विषय को बदलकर उस विषय का एग्जाम दे सकते हैं, जिसमें वे असफल घोषित किए गए हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई के पहले और दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी.
15 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुईं थीं परीक्षाएं
सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं इस बार 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थीं. इनमें 42 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. इससे पहले रिजल्ट को लेकर कई झूठी अफवाह सामने आई थीं, पहले 2 मई को और फिर 6 मई को रिजल्ट जारी होने की बात कही गई थी, हालांकि बोर्ड ने बयान जारी कर कहा था कि भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें.