गुरुजी’ के नाम पर 9 करोड़ की ठगी, सत्संग में भरोसा जीतकर आरोपी ने निवेश के नाम पर उड़ाए करोड़ों

दिल्ली के राजौरी गार्डन निवासी मोहित वाधवा उर्फ मनु वाधवा (44) को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने करोड़ों की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने गुरुजी के भक्तों को दुबई में निवेश के नाम पर 9 करोड़ रुपये का चूना लगाया. मोहित वाधवा खुद को गुरुजी का अनुयायी बताता था और छतरपुर स्थित बड़े मंदिर में नियमित रूप से सत्संग में भाग लेता था. धीरे-धीरे उसने अपने घर पर भी सत्संग आयोजित करने शुरू कर दिए.

Advertisement

सत्संग के जरिए वह भक्तों का विश्वास जीतने में कामयाब हो गया. चार अलग-अलग परिवारों के कुल 14 लोगों ने मोहित वाधवा और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इन पीड़ितों का कहना है कि मोहित ने उन्हें दुबई की योजनाओं में भारी मुनाफे का झांसा देकर निवेश के लिए उकसाया. सितंबर 2017 से सितंबर 2020 तक आरोपी ने इन लोगों से कई किश्तों में करीब 9 करोड़ रुपये ऐंठ लिए.

न दस्तावेज मिले, न पैसा वापस

साथ ही जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, न तो पीड़ितों को किसी भी निवेश से जुड़ी कोई जानकारी दी और न ही कोई दस्तावेज दिए गए और न ही उनकी रकम लौटाई गई. जब सवाल पूछे गए, तो आरोपी बहाने बनाने लगा. अंत में थक-हार कर पीड़ितों ने आर्थिक अपराध शाखा का दरवाजा खटखटाया.

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

जांच में खुलासा हुआ है कि मोहित वाधवा इससे पहले भी इसी तरह के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस के अनुसार आरोपी केवल 12वीं पास है, लेकिन जल्दी अमीर बनने की चाह में उसने लोगों को ठगने का रास्ता चुना. पूछताछ में उसने यह भी माना कि कुछ रकम उसने क्रिप्टो करेंसी में लगाई और बाकी पैसे अपने ऐशोआराम पर खर्च कर दिए.

EOW की टीम ने 9 मई को आरोपी को सुभाष नगर से गिरफ्तार किया. पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुटी है, जिन्होंने इस ठगी में उसका साथ दिया था

Advertisements