Left Banner
Right Banner

9 लाख कैश लूटा:दोस्त के साथ मिलकर कर्मचारी को बनाया शिकार, चाकू दिखाकर सड़क पर रोका था

रायपुर में एक ड्राइवर ने अपने ही कंपनी में 9 लाख कैश की लूट की है। उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। कंपनी का कर्मचारी जब पैसे को लेकर मालिक के घर जा रहा था इस दौरान चाकू दिखाकर स्कूटी समेत रुपए लूट लिए। इस मामले में गुढ़ियारी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सूरज सिंह ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह तनिष इंटरप्राइजेस में ढाई साल से अपने साथी नूतन देवांगन के साथ मुंशी का काम करता है। 3 जून को ऑफिस का हिसाब-किताब करके वह करीब पौने 9 लाख रुपए कैश लेकर मालिक के घर गुढ़ियारी छोड़ने जा रहा था। इस दौरान 2 लड़कों ने पड़ाव के पास चाकू अड़ाकर स्कूटी और पैसे लूट लिए।

कैश-स्कूटी बरामद

इस मामले में पुलिस ने दर्जनों लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में कंपनी में काम करने वाला ड्राइवर हुलेश कुमार देवांगन लगातार बयान पलट रहा था। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने दोस्त रूपेश साहू के साथ जुर्म करना कबूल किया। आरोपी के पास से लूटी गई रकम और स्कूटी बरामद कर ली गई है।

Advertisements
Advertisement