Left Banner
Right Banner

इंदौर में 9 महीने का बच्चा घर से किडनैप:भाई तुतलाते हुए बोला-मां, अपने भय्यू को ले गई

इंदौर में 9 माह के बच्चे का अपहरण हो गया। बच्चा जब घर में नहीं दिखा तो परिजन ने तलाश शुरू की। बच्चे के पिता संतोष सेन ने फौरन पुलिस को बच्चे के गुम होने की सूचना दी। घटना हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर में गुरुवार सुबह की है।

पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो एक अज्ञात महिला 9 माह के नकुल को उठाकर ले जाती हुए नजर आई। घटना के समय बच्चा कमरे में था। मां घर के काम में लगी थी और बड़ा भाई मोबाइल चला रहा था।

ताक लगाए आरोपी महिला ने घर में झांका। उसे केवल बच्चे दिखाई दिए। मौका पाकर वह चुपचाप बच्चे को लेकर निकल गई। कुछ देर बाद बच्चे के बड़े भाई ने मां से कहा- मां…भय्यू को ले गई। ये सुनकर मां बाहर आई तो बच्चा गायब था।

घबराए परिजन ने फौरन पुलिस को सूचना दी। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया, चार टीमें गठित की गई थी। महिला बच्चे को लेकर पीसी सेठी अस्पताल तक पहुंच गई थी। यहां से बच्चे को सकुशल बरामद कर बबीता उर्फ भूरी चौरसिया नाम की महिला को हिरासत में लिया।

कपड़े बदलकर पहचान छिपाने की कोशिश कर रही थी सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद आसपास के लोगों ने महिला को पहचान लिया। आरोपी बबीता भी गौरी नगर की रहने वाली है। पूछताछ के लिए उसे थाने ले जाया गया है। पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि उसने बच्चे का अपहरण क्यों किया। बच्चे के घर के चार गली बाद उसका मकान है।

आरोपी बबीता बच्चे को चुराने के बाद खुद के और उसके कपड़े बदलकर पहचान छिपाने की कोशिश कर रही थी। उसके पति दीपक का फ्रूट्स से जुड़ा काम है। दोनों के तीन बच्चे हैं।

Advertisements
Advertisement