Vayam Bharat

दूसरे के बदले NEET एग्जाम देते पकड़े गए 9 लोग, पटना-पूर्णिया से 7 मेडिकल स्टूडेंट गिरफ्तार, राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार सभी के लिए अभिशाप

बिहार के साथ पूरे देश में रविवार को NEET की परीक्षा ली गई। इसमें पूरे देश से करीब 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट शामिल हुए। बिहार में NEET की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 9 लोग गिरफ्तार हुए हैं। ये दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे। पटना पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 3 मेडिकल स्टूडेंट हैं। वहीं पूर्णिया से भी 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सभी मेडिकल स्टूडेंट हैं।

Advertisement

पूर्णिया से पकड़े गए डमी कैंडिडेट राजस्थान के जालौर, भोजपुर, बेगूसराय और सीतामढ़ी के हैं। सभी परीक्षार्थी को शहर के मधुबनी टीओपी थाना के एसआरडीएसी स्कूल के एग्जाम सेंटर से पकड़ा गया है।

इस मामले को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने मोदी सरकार को घेरा है। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार सभी के लिए अभिशाप बन चुकी है।

पूर्णिया में 20 लाख में हुई थी डील

पूर्णिया में रविवार को नीट की परीक्षा के दौरान परीक्षा का पेपर लिखते 4 मुन्ना भाई पकड़े गए थे। ये डमी कैंडिडेट दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। डील 20 लाख में तय हुई थी। पेपर पूरी होने के बाद प्रति कैंडिडेट 5 लाख मिलने थे। पकड़े गए परीक्षार्थी से पूछताछ जारी है।

पूर्णिया से पकड़े गए चारों इन लोगों की जगह से रहे थे एग्जाम

  • पकड़े गए पहले डमी कैंडिडेट्स की पहचान राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर थाने के खाका राम गांव निवासी कमलेश कुमार के रूप में हुई है। कमलेश अभ्यर्थी धीरज प्रकाश की जगह पेपर लिख रहा था।
  • वहीं दूसरे की पहचान भोजपुर जिले के बिहियां गांव के वार्ड 2 निवासी धर्मपाल सिंह के बेटे नीतीश कुमार के रूप में हुई है। नीतीश अभ्यर्थी आशीष की जगह एग्जाम दे रहा था।
  • वहीं तीसरे की पहचान बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना के रामदेरी गांव टोला नकती वार्ड 6 निवासी विजय गुप्ता के बेटे सौरभ कुमार के रूप में हुई है। सौरभ अभ्यर्थी तथागत कुमार की जगह पेपर दे रहा था।
  • वहीं चौथे की पहचान सीतामढ़ी जिले के चौरोथ थाना के बड़ी बिहटा गांव के वार्ड 4 निवासी नील रंजन चौधरी के बेटे मयंक चौधरी उर्फ कृष्णा कुमार के रूप में हुई है। मयंक दीपक कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

हरकतें देखकर शक हुआ तो पकड़े गए

एसआरडीएसी स्कूल को नीट की परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। नीट की परीक्षा ठीक 2 बजे शुरू हो गई थी। सेकेंड शिफ्ट में फर्जी कैंडिडेट को पकड़ा गया। परीक्षा शुरू होने के लगभग दो घंटे बाद पर्यवेक्षक को इनकी हरकतों को देखकर पर शक हुआ।

पटना पुलिस भी 5 को कर चुकी है गिरफ्तार

पटना पुलिस को झारखंड एसटीएफ से इनपुट के आधार पर पटना में ईओयू और पटना पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने 5 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

इस गैंग को फिल्म मुन्ना भाई MBBS के रुस्तम जैसे लड़कों की तलाश रहती थी। गैंग के सरगना हमेशा नए-नए स्कॉलर की तलाश में लगे रहते हैं। जाहिर सी बात है कि जो इस परीक्षा को अच्छे से पास करेगा। उसी को दोबारा इस परीक्षा को पास करने के संभावना ज्यादा रहेगी। इसीलिए इस गैंग के सदस्य मेडिकल कॉलेज में नजर बनाए रखते हैं।

Advertisements