Vayam Bharat

गाजा में इजरायली हमले से 9 लोगों की मौत, IDF ने हमास के इस प्रमुख कमांडर को मार गिराया

गाजा पट्टी में हमास और इजरायली सेना के बीच जंग अपने चरम पर है. इजरायल गाजा के अलग-अलग शहरों पर हर रोज कहर बरपा रहा है. शुक्रवार को आईडीएफ ने वेस्ट बैंक के जेनिन में हमास के एक प्रमुख कमांडर को मार गिराया. एक संयुक्त अभियान इजरायल ने हमास के जेनिन प्रमुख वासेम हेजम को उस वक्त मार दिया, जब वो एक ट्रक में अपने साथी लड़ाकों के साथ जा रहा था.

Advertisement

इंडियन डिफेंस सोर्सेस के अनुसार, वासेम हेजम इजरायल के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल था. वो गोलीबारी और बमबारी हमलों की योजनाएं बनाता था. इसी के साथ मध्य गाजा में एक अपार्टमेंट पर हुए इजरायली हमले में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले में पांच मासूम बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. इस हमले में मरने वालों में एक महिला गर्भावती भी थी.

देखिए वासेम हेजम पर हमले का वीडियो…

अल-तवील परिवार के मृत सदस्यों का शव अल-अक्सा अस्पताल के मुर्दाघर में ला गया. यहां पत्रकारों ने खुद शवों की गिनती की है. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजरायल ने नुसीरत शरणार्थी शिविर पर हमला किया. इस हमले की चपेट में अल-तवील परिवार के महिलाएं और बच्चे आ गए. पिछले साल अक्टूबर से गाजा में जारी बमबारी में 40 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.

उधर, गाजा में इजरायली हमलों के बीच पोलियो ने भी अपने पांव पसार लिए हैं. वो मासूम बच्चों को शिकार बना रहा है. एक 10 महीने के बच्चे अब्दुल रहमान अबू अल-जिदयान के पोलियों ग्रस्त होने के बाद से अलर्ट जारी कर दिया गया है. पिछले 25 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब गाजा में कोई बच्चा पोलियों से संक्रमित पाया गया है. ऐसे में पोलिया टीकाकरण अभियान चलाने का ऐलान किया गया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक गाजा में रविवार से पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरूआत होगी. एक सितबंर से शुरू हो रहे इस तीन दिवसीय अभियान में गाजा के मध्य, दक्षिणी और उत्तरी हिस्से को कवर किया जाएगा. डब्ल्यूएचओ के एक सीनियर अधिकारी रिक पीपरकोर्न ने बताया कि गाजा में चलाए जाने वाले इस टीकाकरण अभियान में 6 लाख 40 हजार बच्चों को टीका लगाया जाएगा.

खास बात ये है कि गाजा में पोलियो अभियान के लिए इजरायल युद्धविराम पर राजी भी हो गया है. युद्ध विराम पोलियो अभियान के दिन स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे से दोपहर तीन बजे तक लागू रहेगा. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस टीकाकरण अभियान की निगरानी फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ़ और UNRWA करेंगे. इसमें 2 हजार स्वास्थ्य कर्मी हिस्सा लेंगे.

Advertisements