दिनदहाड़े बुजुर्ग से 90 हजार की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

लुटेरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, जिसका ताजा उदाहरण कोरबा में देखने को मिला। शहर के मेन रोड पर दिनदहाड़े एक बुजुर्ग से 90 हजार रुपये की लूट हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिससे पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, मानिकपुर गायत्री नगर पोखरी पारा निवासी अपिकर केरकेटा एसएस प्लाजा स्थित बैंक ऑफ बलौदा शाखा से 90 हजार रुपये निकालकर पैदल अपने घर जा रहे थे। तभी दो बाइक सवार लुटेरे उनके पास पहुंचे और झपट्टा मारकर उनके हाथ से रुपये छीनकर फरार हो गए।

बुजुर्ग ने तुरंत एक अन्य बाइक सवार की मदद से लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन तब तक लुटेरे काफी दूर निकल चुके थे। वारदात की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई और सभी थाना-चौकियों को अलर्ट कर दिया गया, लेकिन अब तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर में इस तरह की बढ़ती वारदातों से आम जनता में दहशत का माहौल है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस प्रशासन से अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

Advertisements
Advertisement