दुनिया के टॉप अरबपतियों (Top Billionaire) में शुमार दिग्गज निवेशक बॉरेन बफे (Warren Buffett) दान करने के मामले में भी आगे रहते हैं. 94 साल के बफे एक बार फिर चर्चा में हैं और उन्होंने चार चैरिटी फाउंडेशंस को 1.1 अरब डॉलर या करीब 10000 करोड़ रुपये का दान किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने ताजा नोट में ये खुलासा भी किया है कि उनके निधन के बार अरबों की दौलत का क्या होगा और इसका उत्तराधिकारी कौन होगा?
चैरिटी के लिए दान किए 10000 करोड़ रुपये
दुनिया के दिग्गज निवेशकों में शुमार वॉरेन बफे (Warren Buffett) सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं और टॉप-10 बिलेनियर्स लिस्ट में शामिल हैं. बीते 25 नवंबर को उन्होंने बफे फैमिली द्वारा संचालित किए जा रहे चार फाउंडेशंस को बड़ा दान दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 1.1 अरब डॉलर या करीब 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के बर्कशायर हैथवे स्टॉक (Berkshire Hathaway Share) दान किए हैं. बीते कारोबारी दिन एक शेयर की कीमत 478.56 डॉलर (करीब 40,372 रुपये) पर क्लोज हुई थी.
इस बड़े दान के साथ ही वॉरेन बफे ने कंपनी के शेयरहोल्डर्स को एक नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने निधन के बाद अरबों की दौलत के उत्तराधिकार के बारे में बड़ा खुलासा किया है और जीवन और मृत्यु पर अपने विचारों पर खुलकर राय रखी. उन्होंने शेयरधारकों को बताते हुए ऐलान किया कि बर्कशायर हैथवे के 1,600 Class-A शेयरों को 24 लाख क्लास-B शेयरों में बदला जाएगा और इन्हें चारों फैमिली फाउंडेशनों में बांटा जाएगा.
शेयरों का बंटवारे का फॉर्मूला शेयर
अपने लेटर में वॉरेन बफे ने इस बंटबारे के बारे में भी आंकड़ों के साथ समझाया है. उन्होंने कहा कि अपनी दिवंगत पत्नी सूसी के नाम पर बनी सुसान थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन को (1,500,000 शेयर), जबकि अपने बच्चों के फाउंडेशनों को इस हिसाब से शेयर दिए जाएंगे. बता दें कि उनकी पत्नी का निधन साल 2004 में हो गया था.
शेरवुड फाउंडेशन 300,000 शेयर
हॉवर्ड जी. बफेट फाउंडेशन 300,000 शेयर
नोवो फाउंडेशन 300,000 शेयर
वसीयत में कर दिया ये बड़ा बदलाव
वॉरेन बफेट ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी वसीयत को भी अपडेट किया है, जिससे कि यह स्पष्ट हो सके कि उनके निधन के बाद बची हुई 99.5% संपत्ति कैसे बांटी जाएगी. उन्होंने अपने तीन बच्चों पर भरोसा जताया है और कहा है कि वे बर्कशायर में उनकी संपत्ति को संभालेंगे. इस बीच बुजुर्ग अरबपति ने वंशवादी संपत्ति से बचने में अपना विश्वास भी शेयर किया और कहा कि मैंने कभी भी वंश बनाने या बच्चों से आगे बढ़ने वाली कोई योजना नहीं बनाई. उन्होंने इतनी बड़ी रकम को प्रभावी ढंग से खर्च करने की चुनौतियों को स्वीकार किया.
दुनिया के सातवें सबसे अमीर इंसान
अरबपति वॉरेन बफे दुनिया के सातवें सबसे अमीर इंसान हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्य इंडेक्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ (Warren Buffett Net Worth) 150 अरब डॉलर है. इस साल 2024 में उन्हें अब तर 21.3 अरब डॉलर का फायदा हुआ है, वहीं बीते 24 घंटे में ही उनकी दौलत में 1.34 अरब डॉलर का तगड़ा उछाल आया है.