Vayam Bharat

ईडी की छापेमारी में घर से मिले 98 लाख नगद और चांदी की सिल्लियां, कांग्रेस नेता के दो करीबियों पर पुलिस केस

इंदौर: पुलिस ने ईडी की शिकायत पर लसुड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले कांग्रेस नेता के दो परिचितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. पिछले दिनों ईडी ने इंदौर में कांग्रेस नेता और उनके कुछ परिचितों के यहां दबिश दी थी. इस दौरान ईडी को कई तरह की अनियमितताएं मिली थीं. जिसको लेकर ईडी ने पुलिस से शिकायत की थी.

Advertisement

पूरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का है. लसुड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाले वरुण के घर पर ईडी विभाग ने दबिश दी थी. इस दौरान ईडी को कई जानकारियां मिली थीं. जिसके बाद ईडी ने लसुड़िया पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा था. मामले में लसुड़िया पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

कारोबारी तरुण और वरुण पर बीएनएस की धारा 319 (2), 318 (4) के तहत दर्ज हुआ केस

लसुड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक “बीएनएस की धारा 319 (2), 318 (4) के तहत तरुण और वरुण पर ईडी के पत्र के बाद कार्रवाई की गई है. ईडी ने 17 दिसंबर को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम- 1999 के प्रावधान के तहत देश के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी. इसी कड़ी में लसुड़िया क्षेत्र में स्थित तरुण श्रीवास्तव और वरुण श्रीवास्तव के यहां भी कार्रवाई की गई थी.”

उन्होंने आगे कहा, “इस दौरान ईडी को जानकारी लगी थी कि दोनों अवैध गतिविधियों, साइबर अपराध, अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी, डब्बा ट्रेनिंग में शामिल हैं. इन्होंने डब्बा ट्रेनिंग और सट्टेबाजी की अवैध गतिविधियों के लिए विभिन्न म्युचुअल अकाउंट और अनधिकृत सिम का इस्तेमाल किया है. ईडी को यह भी जानकारी लगी थी कि आरोपियों ने बड़ी मात्रा में पैसों का लेनदेन किया है. दूसरों के सिम और बैंक खातों का प्रयोग करके धोखाधड़ी की अपराध की साजिश रची है.”

ईडी ने इंदौर के कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां भी मारे थे छापे, मिली थी कई अनियमितताएं

“अवैध कारोबार से वे न केवल अवैध लाभ कमा रहे हैं बल्कि इस प्रक्रिया में निवेशकों को भी धोखा दे रहे हैं. आरोपी गलत तरीके से पैसे दुबई से भारत मंगवाते थे. तमाम तरह की अनियमितताएं सामने आने के बाद ईडी ने कार्रवाई की थी. वहीं ईडी ने कार्रवाई के दौरान इंदौर के रहने वाले कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां भी छापे मारे थे. यहां भी ईडी को कई तरह की अनियमितताएं मिली थीं.”

आरोपियों के घर से बरामद हुए 98 लाख नगद और चांदी की सिल्लियां

तारेश सोनी के मुताबिक “उसके बाद ईडी ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री से जुड़े तरुण और वरुण के यहां छापेमारी कर बड़ी मात्रा में दस्तावेज सहित अलग-अलग तरह की जानकारी जुटाई थी. कार्रवाई के दौरान आरोपियों के घर से 98 लाख रुपये नगदी और चांदी की सिल्लियों के साथ ही कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और अवैध पिस्टल मिली थी. जिसे ईडी ने जब्त कर लिया था. फिलहाल ईडी की शिकायत पर इस मामले में अब लसुड़िया पुलिस ने कार्रवाई की है. जल्द ही दोनों के खिलाफ और भी कार्रवाई हो सकती है.”

ईडी ने जिस तरह से मामले में पुलिस को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, आने वाले दिनों में पुलिस जांच के बाद उन पर और भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर सकती है.

Advertisements