9वीं के छात्रों ने 12वीं के स्टूडेंट को मारा चाकू:बिलासपुर में पुरानी रंजिश के चलते स्कूल में वारदात, बचाने आए दोस्त पर भी हमला

बिलासपुर के भारतमाता स्कूल में छात्रों के दो गुटों में जमकर विवाद हो गया। इस दौरान 9वीं कक्षा के छात्रों ने मिलकर 12वीं के एक छात्र की जमकर पिटाई की, फिर चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव करने वाले छात्र के दोस्त को भी चाकू मार दिया।

बताया जा रहा है कि, पुरानी रंजिश के चलते यह घटना हुई है। इस हमले में घायल छात्र को अस्पताल भेजा गया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, तारबाहर क्षेत्र का रहने वाला आवेश मिर्जा रेलवे परिक्षेत्र स्थित भारतमाता स्कूल में 12वीं का छात्र है। मंगलवार को वो स्कूल की गैलरी में खड़ा था। तभी 9वीं के छात्रों ने उसे अपनी क्लास में बुलाया। आवेश स्कूल के पहली मंजिल पर स्थित 9वीं क्लास की ओर गया।

क्लास के बाहर 6 से 8 छात्र खड़े थे। उन्होंने पुराने विवाद को लेकर आवेश से गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर छात्रों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।

चाकू से किया वार, बीच-बचाव करने वाला दोस्त भी घायल

इस दौरान एक छात्र ने चाकू निकालकर आवेश पर हमला कर दिया। इधर, मारपीट होते देख आवेश का दोस्त बीच-बचाव करने पहुंचा। तब छात्रों ने उस पर भी हमला किया। मारपीट और चाकूबाजी की जानकारी मिलते ही स्कूल के शिक्षक वहां पहुंचे। उन्होंने दोनों घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद उनके परिजनों को बुलाकर घटना की जानकारी दी।

छात्रों को लेकर थाना पहुंचे परिजन

इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। जिसके बाद छात्रों को लेकर सीधे तारबाहर थाने पहुंचे। पुलिस ने कक्षा 9वीं के तीन छात्रों पर जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

स्कूल की व्यवस्था पर उठे सवाल

स्कूल में चाकूबाजी की घटना के बाद परिजन स्कूल में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाने का एकमात्र उद्देश्य उन्हें अच्छे संस्कार और शिक्षा देने के साथ-साथ सुरक्षा देना है। लेकिन, स्कूल में इस तरह की घटनाओं से वे डरे हुए हैं।

हाईकोर्ट की सख्ती, स्कूल तक पहुंचा चाकूबाजी

बिलासपुर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जिस पर हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया है और गृह सचिव से जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भी कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। अब स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी जैसी वारदात होने लगी है। इसे लेकर स्टूडेंट्स के पेरेंट्स भी चिंतित और परेशान हैं।

सीएसपी बोले- चाकू नहीं नेलकटर से किया हमला

इधर, सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने कहा कि, दोपहर करीब 12 बजे स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं के तीन नाबालिग छात्रों ने स्कूल परिसर में कक्षा 12वीं के दो छात्रों के साथ विवाद करने लगे। विवाद के दौरान नाबालिग छात्र ने दो छात्रों पर नेल कटर से चोंट पहुंचाया है। इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने किशोर न्याय अधिनियम (JJ Act) के प्रावधानों के तहत आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की है।

Advertisements
Advertisement