सुल्तानपुर: सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय की साप्ताहिक अदालत आम जन मानस की उम्मीदों को पंख लगा रही है, यहां हर रविवार को मुइली चौराहा स्थित कार्यालय पर सुबह 10 बजे से होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ती है,जिनके बीच “विधायक जी” दिनभर शिकायतों को सुनकर उसे हल करने का भरसक प्रयास करते हैं.
इनके दरबार में सदर विधान सभा ही नहीं जिले के विभिन्न विधान सभाओं सहित आस पड़ोस के जनपदों से भी लोग न्याय की उम्मीद लेकर आते हैं, जिसे वह गंभीरता से लेकर निपटाने का काम करते हैं. यही वजह है कि, दिन ब दिन उनके जनता दर्शन में भीड़ बढ़ती जा रही है, हमेशा की तरह इस रविवार को भी विधायक “राजबाबू” की अदालत लगी, जहां उन्होंने जन सुनवाई की. खराब मौसम व बूंदा बांदी के बीच सैकड़ों फरियादी पहुंचे और सभी के दर्द को सुनकर उन्होंने उसे दूर करने का प्रयास किया. अधिकारियों और संबंधित कर्मचारियों से फोन पर वार्ता कर उन्होंने लोगों को न्याय दिलाने का सार्थक प्रयास किया. यहां उमड़े ज्यादातर फरियादी उनके कार्य व्यवहार से संतुष्ट दिखे.
विधायक उपाध्याय ने बताया कि, जनता जनार्दन की सेवा से बढ़कर उनके लिए कोई और कार्य नहीं है, सदर विधान सभा की जनता की ही देन है कि वह यहां के साथ – साथ अन्य स्थानों से आये हुए लोगों की भी सेवा कर पा रहे हैं, उनका प्रयास है कि, सदर विधान सभा का चहुमुखी विकास हो , जिससे हर वर्ग के लोगों की उम्मीदों को पंख लग सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं और केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से हर तबके के लोगों को लाभ मिले,इसके लिए भी वह प्रतिबद्ध हैं।