मुरादाबाद : दूसरे समुदाय के युवक पर दुष्कर्म करने और धर्म परिर्वतन करने के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पत्र के आधार पर परिवार के लोगों को भी आरोपी बनाया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात चार साल पहले होई थी आसिफ ने उस से शादी की बात बोली थी.
पुलिस को दिया शिकायत पत्र में पीड़िता ने कहा का कि आसिफ के दूसरे समुदाय के होने के कारण उसने शादी करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद आरोपी उसे हरिद्वार ले गया और वहां उसने हिंदू धर्म अपना लिया था. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने शादी करने के लिए आरोपी पर दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा.
पीड़िता गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया. पीड़िता का कहना है कि अब वह फिर से गर्भवती है और आरोपी शादी नहीं कर रहा है. पीड़िता ने 20 दिसंबर को आरोपी को गर्भवती होने की जानकारी दी तो उसने उसके साथ अभद्रता की और गाली गलौज की.
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी आसिफ की मां रूखसाना, चाचा कासिम, भाई इमरान, कासिम की पत्नी सन्नो, बहनोई मोहम्मद उमर, और नासिर ने भी उसका उत्पीड़न किया. पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उस पर दबाव बनाया है कि वह धर्म परिवर्तन करे. पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे.
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने मीडिया को बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी आसिफ समेत आठ लोगों पर दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देना, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने में F.I.R दर्ज की गई है. साथ ही थाने की पुलिस टीम ने इस मामले में मुख्य आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी उसे हरिद्वार ले गया था. वहां आरोपी ने हिंदू धर्म अपना लिया था लेकिन कुछ दिन बाद ही आरोपी ने युवती से कहा कि उसने तो उसे धोखा देने के लिए हिंदू धर्म अपनाने का नाटक किया था. पीड़िता ने उसके परिवार के लोगों पर भी उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.