Vayam Bharat

Uttar Pradesh: सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले दो गिरफ्तार

Uttar Pradesh: सहारनपुर जिले के थाना कुतुबशेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चाइनीस मांझा बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस ने इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीस मांझा और नकद रुपये बरामद की है. पुलिस ने बताया कि, अभियुक्त मनीष के पास से चार गट्टू, प्रतिबंधित मांझे की 15 गुच्छियां और 1400 रुपये नकद बरामद किए गए हैं.

वहीं, दूसरे आरोपी आबिद उर्फ लाला के पास से 4 किलोग्राम पतंग के मांझे, 7 गट्टू और 2200 रुपये नकद जब्त किए गए। दोनों आरोपियों को थाना कुतुबशेर क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है.

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा चाइनीस मांझे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. इस प्रतिबंध को लागू कराने के लिए पुलिस सतर्कता से काम कर रही है. पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी कर रही है और लोगों को लगातार जागरूक कर रही है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से जनता को चेतावनी दी जा रही है कि वे प्रतिबंधित मांझे का उपयोग और बिक्री न करें, पुलिस ने स्पष्ट किया है.

Advertisements