Vayam Bharat

BCCI के कोषाध्यक्ष बने प्रभतेज सिंह भाटिया:छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं, निर्विरोध चुने गए; 3 साल रहेगा कार्यकाल

मुंबई: पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज देवजीत सैकिया आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए सचिव चुने गए हैं. सैकिया ICC के नवनियुक्त अध्यक्ष जय शाह की जगह यह पद संभालेंगे. सैकिया का बीसीसीआई सचिव बनना तय माना जा रहा था क्योंकि इस पद के लिए नामांकन करने वाले वह एकमात्र उम्मीदवार थे. वहीं, प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। सैकिया और भाटिया अपने-अपने पद पर निर्विरोध चुने गए.सैकिया और भाटिया को चुनने का फैसला बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) के दौरान हुआ.

Advertisement

कौंन हैं देवजीत सैकिया, जो जय शाह की लेंगे जगह

देवजीत सैकिया जय शाह की जगह लेंगे. शाह ने पिछले साल 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था। देवजीत सैकिया विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो असम के रहने वाले हैं. उन्होंने केवल 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 6 इनिंग में केवल 53 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 24 रन रहा है। उनके नाम केवल एक स्टंपिंग है. जबकि विकेट के पीछे 8 कैच लपके हैं.

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि हैं प्रभतेज

प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) से हैं और बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में पहले भी काम कर चुके हैं. वे छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) के प्रतिनिधि हैं और छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के पुत्र हैं। बलदेव सिंह भाटिया भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. भाटिया कोषाध्यक्ष की भूमिका में तब आए जब उनके पूर्ववर्ती आशीष शेलार ने महाराष्ट्र राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल होने के बाद पद छोड़ दिया.

Advertisements