Vayam Bharat

Madhya Pradesh: पूर्व विधायक के बेटे की सरेआम धुनाई, जानिए पूरा मामला

 

Advertisement

मध्य प्रदेश: आगर मालवा जिला मुख्यालय के छावनी चौराहा पर घटिया विधानसभा के पूर्व विधायक रामलाल मालवीय के बेटे दीपक मालवीय ने जमकर उत्पात मचाया.

मौके पर हंगामा होते देख बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित भीड़ ने पूर्व विधायक के बेटे दीपक मालवीय और उसके साथी की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी.

इस दौरान चौराहे पर चक्काजाम की स्थिति बन गई. जानकारी लगते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पूर्व विधायक के बेटे का बीच बचाव किया. इसके बाद पुलिस उसे थाने पर लेकर आई जहां आगे की कार्रवाई जारी है.

थाने पर पदस्थ एएसआई विक्रम सिंह जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि, बीच रास्ते में वाहन खड़ा कर आवागमन बाधित करने को लेकर चालानी कार्रवाई की गई है.

Advertisements