Vayam Bharat

नाराज मोहन सिंह बिष्ट को BJP ने दिया टिकट, तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम; दिनभर चला डैमेज कंट्रोल..

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने सिर्फ एक उम्मीदवार को टिकट दिया है. बीजेपी ने करावल नगर विधायक मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से आदिल खान के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. पांच बार के विधायक रहे मोहन सिंह बिष्ट करावल नगर विधानसभा से टिकट कटने पर नाराज थे. उनका कहना था कि वो कई बार से वहां से जीतते आ रहे हैं, उनका जनाधार है वहां, बावजूद इसके पार्टी ने कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा दिया. माना जा रहा है, पार्टी के इस फैसले से बिष्ट नाराज चल रहे थे.

Advertisement

मोहन सिंह बिष्ट करावल नगर से पांच बार विधायक रह चुके हैं और इस सीट पर उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है. लेकिन बीजेपी ने इस बार बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा को प्रत्याशी बनाया. कपिल मिश्रा ने 2015 में आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर बिष्ट को हराया था और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए. इस बार पार्टी ने उन्हें करावल नगर से उम्मीदवार बनाया है. बिष्ट इस फैसले से नाखुश थे और उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी.

Advertisements